राजस्थान में उद्योग (Industry in Rajasthan)
- राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां जयपुर जिले में तथा न्यूनतम जैसलमेर जिले में स्थित है।
- राजस्थान के 8 जिले यथा- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर तथा गंगानगर में राज्य की 75 प्रतिशत फैक्ट्रियां तथा रोजगार का 75.2 प्रतिशत अंश पाया जाता है।
- राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर, चुरू व सिरोही जिले शुन्य उद्योग जिले कहलाते हैं।
प्रमुख उद्योग (Important Industries)
1. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)-
- अविभाजित भारत में ढाका की मलमल विश्व प्रसिद्ध थी।
- सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है।
- 1949 में राजस्थान में 7 सूती वस्त्र मिले थी, जो बढ़कर अब 38 हो गई है।
- गंगानगर में विश्व बैंक की सहायता से सहकारी क्षेत्र में काटन काम्प्लेक्स की स्थापना की गई है।
- वर्तमान में राजस्थान में 3 सार्वजनिक क्षेत्र (दो ब्यावर व एक विजयनगर में) तथा 3 सहकारी कताई मिलें (गुलाबपुरा, गंगापुर व हनुमानगढ़) व अन्य निजी क्षेत्र की मिलें कार्यरत हैं।
- राज्य में सर्वप्रथम 1889 में ब्यावर में निजी क्षेत्र कि दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड कि स्थापना सेठ दामोदर दास व्यास ने कि |
- इसके पश्चात् दूसरी मिल भी 1906 में ब्यावर में ही एडवर्ड मिल्स लिमिटेड के नाम से खोली गई |
No comments:
Post a Comment